पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में डायल 100 पुलिस का सच, वाहन में सोती पुलिस

pp 1
-शुक्रवार की रात को भेलुपुर डायल 100 में गेट खोल कर सोती  पुलिस
-जबकि रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ का था आगमन
वाराणसी। प्रदेश से लेकर जिला प्रशासन लाख कोशिश कर लें लेकिन पुलिस सुधरने वाली नहीं है। आये दिन पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में हो रही संगीन वारदातों से जनता में आक्रोश व्याप्त है लेकिन उसके बावजूद पुलिस के सेहत पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है। सपा सरकार ने ही उत्तर प्रदेश में सुरक्षा के दृष्टिगत हर जिला में डायल 100 की लक्जरी गाड़ी दे दी थी। जिससे प्रदेश की जनता को सुरक्षा मुहैया हो सके, सत्ता बदली लेकिन पुलिस नहीं बदली। इसका जीता जागता नमूना भेलूपुर थाना क्षेत्र में देखने को मिला जब भेलूपुर थाने के सामने ही खड़ी डायल 100 में पुलिस वाहन का दरवाजा खोेल कर खर्राटे भरती दिखी।

pp 2

किसी जागरूक नागरिक ने अपने कैमरे में उक्त वाकया को कैंद कर वायरल कर दिया। हैरत की बात यह रही कि रविवार को प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का आगमन भी होना था जिसके चलते पुलिस पूरे उनके सुरक्षा को लेकर भागम-भाग कर रही थी।

pp 4  
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में डायल 100 की गाड़िया हर थाने को मिली है लेकिन कुछ को छोड़कर अधिकतर गाड़ियां खड़ी कर उसमें पुलिस आराम फरमाते दिख रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नितिन तिवारी सहित अन्य आलाकमान के लाख नसीहत के बावजूद पुलिस अपने ढ़र्रे पर ही चल रही है। तभी तो भेलूपुर थाने के सामने खड़ी डायल 100 में ड्यूटी कर रहे एक सिपाही जहां आराम से सो रहा है तो दूसरा बकायदा वर्दी का बटन खोल कर आराम फरमा रहा है और तो और गेट भी बन्द करना पुलिस वालों ने मुनासिब नहीं समझा। शायद गर्मी के कारण उन्होंने दरवाजा खुला रखा और डायल 100 में डयूटी पर कार्यरत सिपाही कहां थे पता नहीं। यह मामला शुक्रवार 30 जून का बताया जा रहा है। अब देखना है कि एसएसपी साहब इनको क्या सजा देते हैं।
pp 3

 

Share

Leave a Reply

Share