
-हैदराबाद गेट के समीप फूंका गया पुलता
वाराणसी। बीएचयू में निरीह छात्राओं पर बेवजह बर्बर पुलिसिया कार्यवाही के खिलाफ पुलिस छावनी के बावजूद आज समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप सिंह स्वर्णकार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बीएचयू के हैदराबाद द्वार पर कुलपति का पुतला फूंक दिया।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कुलपति के खिलाफ नारें बाजी करते हुए उनका पुतला फूंका। इस दौरान मुख्य रूप से संदीप सिंह स्वर्णकार के साथ में समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश सचिव भाई मनोज यादव गोलू, जौनपुर छात्र सभा के जिलाध्यक्ष अतुल सिंह, चन्दौली के जिलाध्यक्ष यादवेश यादव, संतोष अग्रहरि, बी. डी. यादव, विजय टाटा, आयुष्मान यादव, अवनीश राज, उमेश शर्मा, सुरेश, आशीष राय, अश्वनी अग्रहरि, पवन, विवेक, अभिषेक, विक्की विश्वकर्मा, नीरज, मो.ईमरान धीरज पांडेय, रोहित सिंह, मुकेश आदि समाजवादी छात्र सभा के लोग मौजूद रहे।