
-किसी को भी मिलने की इजाजत नहीं
-वे 2009 से व्हीलचेयर पर हैं, सरकारी आवास पर ही उनका इलाज चल रहा है
नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को आज तबीयत अचानक बिगडने पर उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है। वह एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया की निगरानी में हैं। भाजपा की ओर से आज एक बयान जारी कर यह जानकारी दी गयी है। बयान में कहा गया है कि डॉक्टरों की सलाह पर पूर्व प्रधानमंत्री को एम्स में भर्ती कराया गया है। मालूम हो कि पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी पिछले काफी दिनों से अस्वस्थ हैं और अपने सरकारी आवास पर ही डॉक्टरों की निगरानी में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
गौरतलब है कि 93 वर्षीय अटल बिहारी वाजपेयी डिमेंशिया नाम की बीमारी से जूझ रहे हैं। वे 2009 से व्हीलचेयर पर हैं। केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद वाजपेयी को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। एम्स ने इस बारे में बयान जारी कर कहा कि उनका हालत स्थिर हैं। एम्स की ओर से कहा गया है कि अजट जी इस समय कॉर्डियो न्यूरो सेंटर में हैं। किसी को भी उनसे मिलने की इजाजत नहीं है। गौरतलब है कि अटल बिहारी बाजपेई पांच बार 1991, 1996, 1998, 1999 और 2004 में लखनऊ से लोकसभा सदस्य चुने गए। अटल बिहारी बाजपेई का जन्म 25 दिसम्बर, 1924 को हुआ।