-केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लॉन्च किया
-एलजी के नए फोन की कीमत 13 हजार 990 रुपये
-विपदा के समय हैंडसेट पर लगे एक बटन दबा कर मिल सकती है मदद
नई दिल्ली। अब अगर आप के पास कोई विपदा, विपत्ति आती है तो परेशान न हो। बस अपने मोबाइल हैंडसेट पर लगे एक बटन को दबाए और फिर आप के मदद की व्यवस्था हाजिर हो जायेगीं। हाॅ यह मजाक नहीं वरन् हकीकत हैं। नई दिल्ली में आज केद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ऐसे ही पैनिक बटन के साथ देश का पहला मोबाइल हैंडसेट एलजी इंडिया ने बाजार में उतारा है। जिसकी कीमत करीब 14 हजार रुपये है।
इस हैंडसट के पिछले हिस्से में एक खास बटन लगा है जो वास्तव में पैनिक बटन है। अगर महिलाएं खास तौर पर किसी मुसीबत में फंस जाती हैं तो बस इस बटन को तीन बार दबाने की जरुरत होगी। इससे फोन पूरे देश के लिए एक आपातकालीन नंबर 112 से जुड़ जाएगा। इस नंबर पर पुलिस, अस्पताल, फायर ब्रिगेड और महिला हेल्पलाइन, चारों से मदद मिल सकती है। इसे आज लांच करते हुए केन्द्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद का कहना है कि तकनीक किस तरह से सुरक्षा ढ़ाल मुहैया करा सकता है, यह बटन उसी की एक बानगी है। उन्होंनेे कहा कि 1 जनवरी 2018 से हर मोबाइल हैंडसेट में पैनिक बटन देना जरुरी होगा। स्मार्टफोन में जहां विशेष फोन लगाना होगा, वहीं आम फोन यानी फीचर फोन में 5 या 9 नंबर दबाने पर आपातकालीन सेवाएं मिल सकेगी। जीपीएस की मदद से किसी भी तरह की मुसीबत की स्थिति में प्रभावित व्यक्ति को खोजना आसान होगा, क्योंकि उसके फोन का लोकेशन अलग- अलग इमरजेंसी सेवाओं के कंट्रोल रूम में आ जाएगा। सरकार के निर्देश के बाद पैनिक बटन के साथ देश का पहला मोबाइल हैंडसेट एलजी इंडिया ने बाजार में उतारा है. इसकी कीमत करीब 14 हजार रुपये है।