प्रतापगढ़ : ट्रक और स्कॉर्पियो में भिड़ंत, नौ लोंगो की मौत, भीषण सड़क हादसा, तीन वाराणसी के

विजय श्रीवास्तव
-मृतकों में 5 पुरुष, 3 महिलाएं और एक बच्चा
-स्कॉर्पियों से शवों को गैस कटर से काट कर निकालना पड़ा

प्रतापगढ़। जनपद में शुक्रवार सुबह भीषण सड़क हादसा होने से जहां नौ लोंगो की मौत हो गयी वहीं एक की हालत गंभीर है। बताया जाता है कि जनपद के नवाबगंज थाना के वाजिदपुर परागगर सुबह लगभग पांच बजे ट्रक और स्कॉर्पियो में आमने सामने भिडंत हो गयी। भोजपुर के रहने वाले स्कॉर्पियो से हरियाणा से बिहार जा रहे थे। स्कॉर्पियों में 10 लोग सवार थे। दुर्घटना की सूचना गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी। जिसपर मौके पर पुलिस पहुंच कर राहत कार्य में लग गयी।


सड़क हादसे में नौ लोगों में जान गवाने वालों में वाराणसी के हुकुलगंज क्षेत्र की रीता गुप्ता (55), उनकी बेटी शिवांगी (30) और नाती गौरांग (5) भी शामिल हैं। पुलिस की सूचना के आधार पर रीता के पति संतोष गुप्ता परिजनों के साथ प्रतापगढ़ के लिए रवाना हो गए। पुलिस ने बताया कि हादसे का शिकार हुए अन्य लोग बिहार के भोजपुर के रहने वाले हैं। परागनगर वाजिदपुर के पास तड़के लोगों ने जोरदार आवाज सुनी। मौके पर पहुंचकर उन्होंने पुलिस को हादसे की सूचना दी। स्कॉर्पियो का आधा हिस्सा ट्रक के अंदर घुस गया था। स्कॉर्पियो में सवार लोगों में चीख पुकार मची थी। सूचना पाकर नवाबगंज पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन, कुछ ही देर में 9 लोगों की मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियों का परखचा उड गया था पुलिस ने गैस कटर से स्कॉर्पियो की बॉडी काटकर शवों को बाहर निकाला। स्कॉर्पियो में 10 लोग सवार थे। सिर्फ एक व्यक्ति जीवित बचा है। उसकी भी हालत नाजुक है। उसे इलाज के लिए रायबरेली भेजा गया, जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

Share
Share