(विजय श्रीवास्तव)
-10वीं में 49 तो वहीं 12वीं में 56 कैदी हुए पास
वाराणसी। लोग कहते है कि पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती है। इंसान हर उम्र में और हर जगह पढ़ सकता है। बस उसमें पढ़ने की ललक होनी चाहिए। कुछ ऐसा ही उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के जेल में बंद कैदियों में देखने को मिला। जब उन्होंने हाई स्कूल व इण्टरमीडिएट में यूपी बोर्ड में फार्म भरें और तारिफ िकवे अच्छे नम्बरों से पास भी हुए। इस बार के परीक्षा फल में जेलों में बंद 105 कैदियों ने हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शुक्रवार को अपने 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी किए। जिसमें इस बार जेल में बंद कुल 105 कैदी पास हुए है। इस बार हाईस्कूल में 92 और इंटर में 100 बंदियों ने परीक्षा दिया था, जिसमें से हाईस्कूल में 49 और इंटरमीडिएट में 56 बंदी पास हुए हैं। इस आंकड़े के मुताबिक, हाईस्कूल में 60.49 फीसदी और इंटर में 74.67 फीसदी बंदी पास हुए हैं। इसमें कोई महिला कैंडिडेट नहीं थी। इसमें शिक्षा की नगरी के रूप में प्रसिद्ध वाराणसी व इलाहाबाद के कोई कैदी नहीं है।
किन जिलों में कितने हाईस्कूल में कैदी पास हुए-
-शाहजहांपुर: 3
-खीरी: 3
-सीतापुर: 5
-मेरठ: 1
-बिजनौर: 2
-रामपुर: 1
-बरेली: 6
-फिरोजाबाद: 6
-गाजियाबाद: 10
-हरदोई: 5
-लखनऊ: 5
-उन्नाव: 1
-रायबरेली: 1
किन जिलों में इंटरमीडएिड में पास हुए कैदी-
-गाजियाबाद: 19
-मेरठ: 6
-बरेली: 4
-शाहजहापुर: 5
-फिरोजाबाद: 3
-मैनपुरी: 2
-मथुरा: 1
-हरदोई: 5
-लखनऊ: 3
-खीरी: 2
-सीतापुर: 4