
विजय श्रीवास्तव
-भूकंप की तीव्रता 4.8 मापी गई
नई दिल्ली। अभी आंधी-तूफान-ओलावृष्ट से देश में दहशत कम नहीं हुई कि गुरूवार को दोबारा भंूकप के झटके से दहशत फैल गयी। खेैर इस बार इसका असर देश में कम रहा। थोडी बहुत असर इसका जम्मू-कश्मीर में अवश्य देखने को मिला। इसका असर विशेष रूप से पाकिस्तान के इस्लामाबाद समेत कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। वैसे इसकी तीव्रता काफी कम केवल 4.8 मापी गई है लेकिन लगातार दूसरे दिन इस इलाके में 30 घंटे के भीतर दूसरी बार भूकंप के झटके से लोंगो में काफी दहशत व्याप्त है।
गौरतलब है कि मई के प्रारम्भ में 2 मई को आंधी-तूफान से देश में 128 से भी अधिक मौते हुई थी। जिसके बाद से मौसम विभाग लगातार आंधी-तूफान की चेतावनी दे रहा है। जिससे लगभग डेढ दर्जन मौते भी हो चुकी है लेकिन इसी बीच बुधवार को अचानक आये भूंकप ने रही सही कसर भी पूरी कर दी। वैसे भूंकप से कोई विशेष हानि नहीं हुई। लेकिन इससे दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, जम्मू-कश्मीर आदि स्टेटों में लगे झटके से दहशत फैल गयी। इस बार आज आये झटके पिछली बार के मुकाबले कम तीव्रता के थे जिससे अभी तक भूकंप से किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर मिली है। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के इस्लामाबाद के अलावा लाहौर और खैबर के इलाके में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए है। वैसे मोैसम विभाग के अनुसार गुरुवार शाम देर शाम आए भूकंप को बुधवार को आए भूकंप का ही आफ्टर शॉक बताया जा रहा है। जिसके चलते एक बार भूकंप आने के 24 घंटे बाद तक भूकंप के झटके आ सकते हैं।