
-एक कदम स्वच्छता की ओर में शरीक हुए ग्राम प्रधान, आशा व आगनबाड़ी
वाराणसी। ममता संस्था द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चोलापुर ब्लाक के चोलापुर, गड्सरा, भरतपुर, धरसौना, ताड़ी ,बबियांव, सहडीह, भवानीपुर ,लश्करपुर, बरथौली, मगरहुआ, रौनाकला में किशोर किशोरियों के पियर मेंटर के सहयोग से आज स्वच्छता के दिवस के रुप में मनाया गया। इस दोैरान जहां बच्चों ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया वहीं अपने गांव तथा आसपास स्वच्छ रखने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के दौरान किशोर किशोरियों में अपने गांव में ग्राम प्रधान, आशा, आंगनबाड़ी तथा अन्य समुदाय के लोगों के साथ मिलकर अपने गांव में सफाई के ऊपर लोगों का ध्यान आकर्षित करते हुए किशोरों ने रैली का आयोजन किया। इस रैली में हाथ की सफाई गांव की सफाई अपने आसपास की सफाई के तहत आज पियर मेंटर्स तथा मैनेजर्स के द्वारा स्वच्छता अभियान में रैली का आयोजन किया गया। जिसमें की सभी पियर मेन्टर्स के माध्यम से हाथों की सफाई करना, खाना खाने से पहले हाथ धोना, शौच से आने के बाद हाथ धोना, स्वच्छ जल का सेवन करना, खुले ने शौच के प्रयोग पर रोक लगाना, पानी को सही ढंग से रखने के लिए खुले में शौच के प्रयोग पर रोक लगाने के लिए तथा शुद्ध पानी पीने के लिए पानी को सही ढंग से रखने के लिए जैसे बिंदुओं पर अपने गांव का ध्यान आकर्षित कराया। कुछ किशोरों ने स्लोगन के माध्यम से लोगों में जागरूकता का प्रचार प्रसार किया व इन सभी जानकारियों को पियर मेन्टर के माध्यम से किशोर -किशोरियों को जागरूक किया गया तथा ग्राम समुदाय के लोगो को भी जागरूक किया गया तथा स्वच्छता संबंधित स्लोगन जैसे (ममता संस्था का ये है नारा, स्वच्छ हो गाँव हमारा !,साफ सफाई को अपनाओ.., मलेरिया टॉयफाइड को दूर भगाओ! , साफ सफाई को अपनाओ.., गांव को स्वच्छ बनाओ! आदि) द्वारा गाँव में रैल्ली निकाली गयी।