वाराणसी। भगवान बुद्ध के उपदेश स्थली सारनाथ में बोधि धर्मचक्र विहार(चकमा मन्दिर) में आज बौद्ध भिक्षुओं ने विश्व शान्ति के लिए प्रार्थना किया। इस दौरान भिक्षुओं ने कठिन चीवर दान किया। भन्ते विमल के नेतृत्व में आज मन्दिर में आज विधिवत पूजन पाठ हुआ। इस दौरान मन्दिर को विधिवत सजाया गया था।
कठिन चीवर दान के के बारें में बताते हुए भन्ते विमल ने बताया कि भगवान बुद्ध वर्षा काल के समय एक स्थान पर तीन माह रहते थे जिसे वर्षावास कहते थे। वर्षावास के बाद भगवान बुद्ध ने उपदेश दिया था। जिसके उपलक्ष्य में कठिन चीवर दान किया जाता है। इस दौरान भन्ते करूणा, भिक्षु शरनपाल, भिक्षु चन्दिमा, भिक्षु जितेन्द्र, भिक्षु प्रदीप, धर्मप्रिय, संजय कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।