-योगी सरकार के फरमान से अफरातफरी
-सीएम योगी ने पीसीएस की नियुक्तियों को भी फर्जी करार दिया
लखनऊ। पूर्व अखिलेश यादव की सपा सरकार के कार्यकाल में हुई सभी नियुक्तियों की सीबीआई जांच होगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नियुक्तियों को लेकर दिये इस बड़े बयान से राजनीतिक गलियारों में अफरतफरी मच गयी है। मालूम हो कि सपा सरकार में विगत पांच वर्षो में काफी नियुक्तियाॅ हुई, योगी सरकार को अंदेशा है कि इसमें बड़े पैमाने पर धांधली हुई है। जिसपर योगी आदित्यनाथ नेे 2012 से अब तक की सभी नियुक्तिओं की सीबीआई जांच कराने का फैसला लिया है। सीएम योगी ने पीसीएस की नियुक्तियों को भी फर्जी करार दिया है।
सीएम योगी ने साफतौर पर कहा कि पिछली सरकार के दौरान हुई कोई भी नियुक्ति ऐसी नहीं थी, जिसमें धांधली न हुई हो। उन्होंने कहा कि पुलिस के डेढ़ लाख पद खाली हैं और नौजवान बेरोजगार घूम रहे हैं। योगी ने अखिलेश यादव सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि पिछली सरकार की नीयत साफ न होने की वजह से हर भर्ती पर सवाल खड़े हुए हैं। सीएम योगी ने पीसीएस की नियुक्तियों को भी फर्जी करार दिया। उन्होंने कहा कि इस ंमामले की सीबीआई जांच होगी और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।