-सावन माह के प्रथम सोमवार को रात 8.20 पर हुआ हमला
-1 किमी के एरिया में दो स्थानों पर हमले की आशंका
-मोटरसाइकिल पर तीन आतंकवादियों ने की बस पर जबरदस्त फायरिंग
-चार यात्रियों की हालत गंभीर
नई दिल्ली। एक बार फिर आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमला कर दिया। सावन के प्रथम सोमवार को आतंकवादियों ने अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों की बस पर आतंकी हमला किया। मोटरसाइकिल पर सवार तीन आतंकवादियों ने इस बस पर धुआधार फायरिंग किया जिससे इस हमले में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है वहीं डेढ़ दर्जन श्रद्धालुओं घायल हो गये। यह हमला रात करीब 8.20 बजे हुआ। घायलों को समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिस बस पर यह हमला हुआ वह बालटाल से मीरबाजार जा रही थी। यह बस जत्थे से अलग जा रही थी। घटना के बाद पूरे एरिया को घेर कर आतंकवादियों की तलाश की जा रही है। एतिहात के तौर पर यातायात को रोक दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरनाथ यात्रियों से भरी एक बस जब बालटाल से मीर बाजार की तरफ जा रही थी। तभी इसी दौरान बाइक सवार आतंकियों ने बस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। आतंकियों की गोलीबारी में आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि डेढ़ दर्जन यात्री घायल बताए जा रहे हैं। इस हमले के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। एहतियात के तौर पर जम्मू-श्रीनगर हाईवे को बंद कर दिया गया है। जिस बस पर ये आतंकी हमला हुआ है वो श्राइन बोर्ड में रजिस्टर्ड नहीं है।
गौरतलब है कि 40 दिन तक चलने वाली अमरनाथ तीर्थयात्रा 29 जून को शुरू हुई थी और 7 अगस्त को खत्म होगी। सुरक्षाबलों ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा, ड्रोन, बुलेटप्रूफ मोबाइल बंकर सहित अन्य उपकरणों का इस्तेमाल कर रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तीर्थयात्रा के शांतिपूर्ण संचालन के लिए राज्य सरकार की मदद हेतु अतिरिक्त 40,000 केंद्रीय सुरक्षाबलों की तैनाती की है।अमरनाथ यात्रा के दौरान आतंकी हमलों को लेकर कई लेवल में सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। एक-एक यात्री की सुरक्षा सुनिश्चित करने का दावे किया गया था, फिर ये आतंकियों ने श्रद्धालुओं को टारगेट कर कैसे हमले का अंजाम दिया, ये बड़ा सवाल है। केंद्र सरकार की ओर से इस बार श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सुरक्षाबलों की भी तैनाती की गई है। लेकिन सरकार के सभी दावें खोखले निकले। जिसके चलते आज 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गयी। मरने वाले यात्रियों में 5 महिलाएं शामिल है।