-अभी तक कोई जान माल की हानि की सूचना नहीं
नई दिल्ली। एक बार फिर भूकंप के तेज झटके से दिल्ली सहित एनसीआर दहल गयी। वैसे अभी तक कोई जान माल की हानि की जानकारी नहीं मिल सकी है। आज सुबह करीब 4.25 बजे दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यूपी के शामली, हरियाणा के जींद और रोहतक तक में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5 मापी गयी है।
दिल्ली-एनसीआर सहित हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। सुबह का समय होने से अधिकतर लोग नींद में थे। सड़कांे पर थोड़ी देर के लिए अफरातफरी की स्थिति दिखी। शुरू में तो लोग समझ ही नहीं सके। 4.7 रिक्टर पैमाने की तीव्रता वाले इस भूकंप का केंद्र हरियाणा के गोहाना में जमीन से 10 किमी. नीचे था।