विजय श्रीवास्तव
-बीजेपी के सुशील मोदी ने ली डिप्टी सीएम का शपथ
-9 मिनट में ही सिमट गया पूरा शपथ ग्रहण समारोह
-कल यानि शुक्रवार को होगा बहुमत परीक्षण
-जेडयू में बगावती सुर भी हुए तेज
-लालू की पार्टी आज मनायेंगे बिहार में विश्वासघात दिवस
पटना/वाराणसी। अखिरकार बिहार में हुए 16 घंटे के राजनीतिक घमासान की शुरूआत जहां नीतीश कुमार के सीएम पद से त्यागपत्र से शुरू हुआ वहीं आज प्रातः 10 बजे नीतीश कुमार के पुनः सीएम पद के शपथ पद लेने से समाप्त हुआ। यह और बात रही कि पहले जहां बैशाखी लालू यादव की पार्टी जेडयू थी वहीं अब भाजपा है। मात्र नौ मिनट चले शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने सीएम के रूप में जहां नीतीश कुमार को शपथ दिलायी वहीं सुशील मोदी को डिप्टी सीएम का शपथ दिलाया।
भारतीय राजनीतिक इतिहास में संभवतः पहली बार ऐसा हुआ जहां किसी मुख्यमंत्री के इस्पीफा देने के 24 घंटे के अन्दर फिर वहीं मुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री पद की शपथ ले। मालूम हो कि बुधवार को शाम 6.30 पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया लेकिन वहीं तेजी से बदलते घटनाक्रम में गुरूवार को सुबह 10 बजे यानि 16 घंटे बाद ही फिर सीएम पद की शपथ भी ले ली। बीजेपी के समर्थन के बाद बिहार की सत्ता में एक बार नीतीश कुमार की वापसी गयी अन्य मंत्रियों को बाद में शपथ दिलाई जाएगी। राज्यपाल ने बहुमत परीक्षण 28 जुलाई को कराने का निर्णय लिया है।
बिहार की राजनीति में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफा को लेकर मचे तूफान का पटाछेप आखिर कार नीतीश कुमार के बुधवार को इस्तीफा देने से हुआ। लेकिन जैसे आगे की बिहार की पटकथा पहले से ही लिखी थी। आधा घंटा के बाद पीएम मोदी का नीतीश को उनके फैसले के लिए बधाई देना। फिर तत्काल दिल्ली में बिहार के हालात को लेकर तत्काल तीन लोंगो की कमेटी बनाना। फिर बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुशील मोदी का बिना समर्थन की घोषणा करना। उसके बाद बीजेपी और जेडीयू के विधायकों की साझा बैठक। जिसमें नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना जाना। जैसे सब कुछ तय था कि किस समय किस को रोल करना है। बिहार में कुछ ही घंटों में राजनीतिक घटनाक्रम पूरी तरह से बदल गया है।
सुशील मोदी ने कहा है कि बीजेपी जेडीयू के साथ मिलकर सरकार में शामिल रहेगी। जानकारी के मुताबिक नीतीश को 132 विधायकों का साथ मिल रहा है। जबकि बहुमत कि लिए 122 विधायक ही चाहिए। वहीं दूसरी ओर लालू यादव ने नीतीश यादव पर विश्वासघात का आरोप लगाते हुए पुर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आज बिहार में विश्वासघात दिवस मनाने का निश्चय किया है।