-जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर हादसा
-बचाव कार्य जोरों पर जारी
-10 जुलाई को हुआ था आतंकवादी हमला
नई दिल्ली। अमरनाथ की यात्रा के लिए जा रहे यात्रियों के साथ फिर हादसा हो गया। इस बार आतंकवादी वारदात न होकर यात्रियों से भरी बस ही खाई में गिर गयी जिससे 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गयी जब कि आधादर्जन के घायल होने की जानकारी मिल रही है। यह हादसा जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर रामबन के पास उस वक्त हुआ जब बस एक सकरे रास्ते से होकर गुजर रही थी तभी बस खाई में गिर गई है। बस जम्मू से पहलगाम जा रही थी।
गौरतलब है कि इससे पहले 10 जुलाई अर्थात पहले सोमवार को ही जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर आतंकियों ने हमला कर दिया था। हमले में 8 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. बाइक पर आए दो आतंकियों ने ही इस हमले को अंजाम दिया। बहरहाल पुलिस और रामबन प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि बस में 40-42 यात्री थे। बस का नंबर JK02Y-0594 बताया जा रहा है।