-15 दिन पूर्व में भी हुई थी इसी दुकान में घटना
-चार की हालत गंभीर, बीएचयू रेफर
मिर्जापुर। चाय की चुस्की जहां लोगों के अन्दर स्फूर्ति व ताजगी ला देती है वहीं पर मिर्जापुर जिले में एक चाय की दुकान में बैठे लोंगो के लिए चाय पीना महंगा पड़ गया। चाय की चुस्की के साथ ही लोंगो के पेट में भयंकर दर्द शुरू हो गया। देखते-देखते बेैठे सभी 24 लोंगो की हो गयी। आनन फानन में लोंगो ने पुलिस को सूचना दी जिसपर तत्काल पुलिस हरकत में आकर सभी को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां 4 की हालत गंभीर होने पर उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया है। बताया जाता है कि इसी दुकान पर 15 दिन पूर्व भी इसी तरह की घटना घट चुकी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मिर्जापुर के अहरौरा थाना क्षेत्र के चति विश्राग तिराहे पर आशीष कुमार एक चाय की दुकान है। जिसपर आज सुबह काफी लोग चाय पीने के लिए बैठे थे ज्योही आशीष ने लोंगो को चाय दिया। तभी चाय पीते ही लोंगो के पेट में भयानक दर्द होना शुरू हो गया जिससे कई लोग वहीं अचेत हो गये। सूचना पर पहुची पुलिस ने तत्काल लोगों को पहले नजदीक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया लेकिन 4 लोंगो की हालत गंभीर होने पर उन्हें तत्काल बीएचयू रेफर कर दिया गया। हैरत की बात यह है कि 15 दिन पहले भी इसी चाय की दुकान पर चाय पीने से लगभग 27 लोग बीमार हो चुके हैं। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने काफी हंगामा किया था, लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस-प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की है। जिससे आज पुनः इस तरह की घटना हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान को सील कर दिया है।