ब्रेकिंग न्यूज़ : रवि शास्त्री बने क्रिकेट टीम इंडिया के कोच

ravi
कार्तिकेय श्रीवास्तव
-पांच लोंगो का पीछे छोड़ रवि बने कोच
मुंबई। आखिरकार आज टीम इंडिया के कोच का फैसला हो ही गया। पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी रवि शास्त्री को टीम इंडिया का नया कोच चुन लिया गया। रवि शास्त्री पांच उम्मीदवारों में बाजी मारने में सफल रहे। सोमवार को सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण और सचिन तेंदुलकर की सलाहकार समिति ने सभी 5 उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया था।  जिसमें रवि शास्त्री के नाम अन्तिम निर्णय लिया गया।
गौरतलब है कि विगत कई दिनों से कोच को लेकर अटकलें लगायी जा रही थी। जिसपर आज विराम लग गया। रवि शास्त्री श्रीलंका दौरे से टीम इंडिया के कोच के रूप में साथ रहेंगे। उनका कार्यकाल वर्ल्ड कप 2019 तक है। गौरतलब है कि सोमवार को क्रिकेट एडवायजरी कमिटी के साथ अमिताभ चैधरी और बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी भी कोच पद के उम्मीदवारों के इंटरव्यू के दौरान बैठे थे। इस दौरान पांच उम्मीदवारों का इंटरव्यू हुआ। सचिन तेंदुलकर लंदन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े थे, तो सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण मुंबई में थे। पांच उम्मीदवारों रवि शास्त्री, रिचर्ड पाइबस, टॉम मूडी, वीरेंद्र सहवाग और फिल सिमंस इंटरव्यू के लिए पहुंचे लेकिन अन्ततः रविशास़्त्री कोच की दोै़ड़ में बाजी मारने में सफल रहे।

Share

Leave a Reply

Share