भारतीय स्टेट बैंक ने घटाई होम लोन की रेट दर

sbi
-सेलरी बेस महिलाओं पर और मेहरबान हुआ बैंक
-बैंक का यह फैसला 15 जून से प्रभावी होगा
नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक होम लोन लेने वालों ग्राहकों को रियायत देने की घोषणा की हैं। इस बार बैंक ने 75 लाख से ऊपर के होम लोन की ब्याज दर में कटौती का एलान किया है।  75 लाख से ऊपर के होम लोन में 10 बेसिस प्वाइंट की कटौती की गई है। इसके साथ ही सैलरी पाने वाली कामकाजी महिलाओं के लिए संशोधित ब्याज दर 8.55 प्रतिशत सालाना होगी, जबकि अन्य के लिए यह 8.60 प्रतिशत सालाना होगी। बैंक का यह फैसला छोटी राशि के होम लोन पर ब्याज दर घटाने के फैसले के बाद आया है। बैंक का यह फैसला 15 जून से प्रभावी होगा।
गौरतलब है कि एसबीआई ने पिछले महीने 30 लाख तक के होम लोन पर ब्याज दर में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की थी। इसके बाद यह दर 8.35 प्रतिशत हो गई है। वहीं 30 लाख के ऊपर के होम लोन पर ब्याज दर में 10 बेसिस प्वाइंट की कटौती की गई।
मालूम हो होम लोन के मार्केट में एबीआई की ब्याज दर सबसे कम है। सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक ने हाल ही में कई सारे मीडियम और लॉन्ग टर्म के 1 करोड़ तक के मैच्युरिटीज प्लान पर टर्म डिपॉजिट रेट 50 बेसिस प्वाइंट कम किया है।

Share

Leave a Reply

Share