भीषण शीतलहरी, ठंड के चलते वाराणसी में इंटर तक के सभी स्कूल-कालेज 4 जनवरी तक बंद रहेंगे

विजय श्रीवास्तव
-यूपी बोर्ड, संस्कृत बोर्ड, मदरसा, सीबीएसई बोर्ड व आईसीएसई बोर्ड के सभी स्कूल होंगे बंद
-प्री-बोर्ड परीक्षा व प्रयोगात्मक परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चलेंगी

वाराणसी। भीषण शीतलहरी व कोहरें के दृष्टिगत जनपद के इंटर तक सभी स्कूल-कालेज आगामी 4 जनवरी तक बंद रहेंगे। उक्त आदेश वाराणसी के जिलाधिकारी कोैशल राज शर्मा की तरफ से जारी किया गया है। उक्त आदेश जनपद के समस्त यूपी बोर्ड, संस्कृत बोर्ड, मदरसा, सीबीएसई बोर्ड व आईसीएसई बोर्ड द्धारा संचालित सभी स्कूल-कालेज पर लागू होंगे। इसके साथ ही सभी आंगनबाडी केंन्द्र व कस्तूरबा गांधी विद्यालय भी आगामी 4 जनवरी तक बंद रहेंगे।
जिलाधिकारी कार्यालय से जारी आदेश में कहा गया है कि यदि किसी विद्यालय में प्री-बोर्ड परीक्षा व प्रयोगात्मक परीक्षा पूर्व निर्धारित हैं तो वह यथावत चलती रहेंगी। जारी आदेश में कहा गया है कि उक्त आदेश केवल विद्यार्थियों के लिए जारी किए जा रहे है। अध्यापक व कर्मचारी अपने शासन, विभाग व प्रबंधन द्धारा सौंपे गये शिक्षण कार्यो के अलावा यथावश्यक कार्य निर्धारित रूप से प्रातः 9 बजे से अपराह्न 3 बजे के मध्य उपस्थित होकर करते रहेंगे।

Share
Share