ममता का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

VINOD 1
-चोलापुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र में दी गयी जानकारी
वाराणसी। चोलापुर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आज सम्पन्न हो गया। कार्यक्रम में  जिसमे की सर्वप्रथम MOIC चोलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक के द्वारा प्रशिक्षित पियर मेंटरों से संतुलित आहार, कुपोषण, अनीमिया,HIV/AIDS , टीकाकरण के चरणों के द्वारा एवं जेंडर जैसे विषयों के बारे के जानकारी दी गयी एवं ममता संस्था द्वारा दिये गए प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी ली गयी।

VINOD 3
 पंाच दिवसीय कार्यक्रम में  BPM  (श्रीमती प्रेरणा जी) तथा ब्लाक स्वास्थ्य अधीक्षक (गुंजन जी) द्वारा पियर मेंटर्स की ट्रेनिंग के दौरान दी गयी विभिन्न विषयों पर जानकारी ली गयी तथा उनके द्वारा प्रशिक्षित पियर मेंटर्स को अपना नंबर दिया व आगे किसी भी प्रकार की सहायता प्रदान करने का भी आश्वासन दिया तथा आई-कार्ड पहना कर प्रशिक्षण की प्रक्रिया में आगे अपने गांव के किशोर किशोरियों को प्रशिक्षित  करने के लिए शुभकामनाये दी । इसके अलावा सभी पियर मेन्टर्स को आज सामुदायिक स्वच्छता पर भी जानकारी दी गयी।

Share

Leave a Reply

Share