
-दिल्ली में सिलिंडर की नई कीमत जारी
-सब्सिडी युक्त एलपीजी सिलिंडर की कीमत अब 496.26 रुपए होगी
-बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलिंडर की कीमत अब 789.50 रुपए होगी
नई दिल्ली। पीएम मोदी की सरकार ने एक बार फिर जोरदार झटका गृहणियों को दिया है। सब्सिडी युक्त रसोई गैस जहां कल से यानि बुधवार से 1.76 रुपए प्रति सिलिंडर महंगा हो जायेगा वहीं नाॅन सब्सिडाइज सिलेंडर में इस बार काफी बढोत्तरी करते हुए उसे 35.50 रू. मंहगा कर दिया गया है। सरकार कीमतों में बढ़ोत्तरी के पीछे नए बेस प्राइस के चलते टैक्स में हुए बदलाव को बता रही है।
देश की सबसे बड़ी फ्यूल रिटेलर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने अपने जारी एक बयान में कहा कि इस बदलाव के बाद दिल्ली में सब्सिडी युक्त एलपीजी सिलिंडर की कीमत 498.02 रुपए हो जाएगी, जबकि अभी तक इसकी कीमत 496.26 रुपए थी। वहीं बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलिंडर की कीमतें दिल्ली में 35.50 रुपए बढ़कर 789.50 रुपए प्रति सिलेेंडर हो जाएंगी। यह बढ़ोत्तरी जुलाई में सिलिंडर की कीमत में 55.50 रुपए की बढ़ोत्तरी के मद्देनजर की गई है।