महत्वपूर्ण सूचना: सेना भर्ती की लिखित परीक्षा अब वाराणसी में न होकर लखनऊ में होगी

-army-exam1
-अप्रैल माह में वाराणसी में हुई थी शारीरिक परीक्षा
वाराणसी। वाराणसी में हुई अप्रैल माह में शारीरिक परीक्षा में पास अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा अब वाराणसी में न होकर लखनऊ में आयोजित की जाएगी। सेना भर्ती कार्यालय की ओर से दी गई सूचना के मुताबिक अभ्यर्थियों को 30 जुलाई तक लखनऊ में आर्मी पब्लिक स्कूल नंबर तीन, एलबीएस मार्ग पर रिपोर्ट करनी होगी।
सेना भर्ती कार्यालय, वाराणसी के एआरओ गोपाल लाल के अनुसार बीते पांच अप्रैल से 16 अप्रैल तक आयोजित सेना भर्ती रैली में सफल हुए सोल्जर क्लर्क अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा 30 जुलाई को वाराणसी में होनी थी लेकिन अब स्थान बदलकर इसे लखनऊ में आयोजित करने का निर्णय किया गया है। परीक्षा के लिए जिन अभ्यर्थियों ने अब तक प्रवेश पत्र हासिल नहीं किया है वे 25 जुलाई तक वाराणसी स्थित कार्यालय से प्रवेश पत्र हासिल कर सकते हैं।

Share

Leave a Reply

Share