
-27 अगस्त को बिहार में लालू प्रसाद यादव की रैली में शामिल हो सकते हैं अखिलेश के साथ मायावती
लखनऊ। आगामी 2019 में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सियासत की गलियारों में शह-मात के लिए शतरंज की गोटियाॅ बिछने लगी है। पिछले लोकसभा चुनाव व दो माह पूर्व हुए विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद विपक्ष में मंथन का दौर जोरों पर है। विपक्ष यह जान चुका है कि भाजपा को पटखनी देनी है तो उसके लिए महागठबंधन की तैयारी करनी होगी। यह तभी संभव होगा जब विपक्ष की हर पार्टी अपने अहम व ईगो को दरकिनार कर के बातचीत के लिए उतरे। इसकेे लिए समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने पहल शुरू कर भी दी है। इस दिशा में बसपा सुप्रीमों मायावती ने भी इस दिशा में नरमी के संकेत पहले ही दे दिया है।
जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि वे 27 अगस्त को बिहार में लालू प्रसाद यादव की रैली में शामिल होंगे। इस रैली में बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती भी शामिल होंगी। अखिलेश ने साथ ही कहा है कि इस रैली में महागठबंधन पर भी ऐलान होगा। कभी पानी पी-पी कर बुआ मायावती को श्रापने वाले अखिलेश यादव को अब बुआ से कोई गुरेज नहीं है। यह एक तरफा प्रेम नहीं है वरन् बुआ को भी अब अपने भतीजे अखिलेश का साथ में अब कोई दिक्कत नहीं दिखायी दे रही है। हाल ही में मायावती के साथ गठबंधन पर अखिलेश ने एक चैनल से कहा था कि यूपी में कुछ लोग महागठबंधन होने नहीं देना चाहते हैं। अखिलेश ने कहा, इसे देखना होगा कि सपा और बसपा का गठबंधन को कौन लोग नहंी चाहते हैं। अखिलेंश ने कहा है कि कोई गठबंधन हो तो हम उसके लिए तैयार हैं। मेरे पास समय काफी है, हम देश के सभी नेताओं से मिलेगे। आने वाले समय में देश में जो भी गठबंधन बनेगा, सपा उसमें अहम भूमिका निभाएगा।