मोदी के गढ़ बनारस में सपा ने भाजपा को दी पटखनी, अपराजिकता बनी रहेंगी अध्यक्ष

aparaji
-भाजपा का कोई सदस्य ही नहीं पहुंचा सदन में
-जबकि 32 सदस्यों का दावा किया था भाजपा ने
वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गढ़ वाराणसी जिला पंचायत में आज समाजवादी पार्टी की अपराजिता सोनकर अपनी अध्यक्षीय कुर्सी बचाने में सफल रहीं। भाजपा की ओर से लाया गया अविश्वास प्रस्ताव कोरम के अभाव में ही खारिज हो गया।
गौरतलब है कि विगत दिनों जिलाध्यक्ष अपराजिकता सोनकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्तावव लाया गया था। जिसके तहत आज सुबह 11 से साढ़े 11 के बीच जिला पंचायत की बैठक के बाद मतदान होना था लेकिन इस दौरान भाजपा का न तो कोई जिला पंचायत सदस्य पहुंचा और न ही उनका कोई बड़ा नेता पहुंचा। जबकि भाजपा ने 48 सदस्यों वाले सदन में 32 सदस्यों के समर्थन का दावा किया था। समाजवादी पार्टी शानदार जीत से सपा उत्साहित है। कुर्सी बरकरार रहने पर अपराजिता ने कहा कि यह सत्य की जीत है। षडयंत्रकारियों की हार हुई है। सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं। उन्होंने कहा कि अब हमारी कोशिश बनारस के तेज विकास की रहेगी। उन्होंने कांग्रेस और जिला पंचायत सदस्यों को धन्यवाद दिया।  अपराजिकता सोनकर के जीत पर सपा के वरिष्ठ नेता मनोज राय धूपचंडी, कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय राय व प्रजानाथ शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने बधाई दी।

Share

Leave a Reply

Share