मोबाइल जब्त की तो सेना के जवान ने एके 47 से ले ली मेजर की जान

army
-निरिक्षण के समय बात कर रहे जवान से जब्त कर लिया था मेजर ने मोबाइल
नई दिल्ली। मोबाइल पर बात कर रहे सेना के जवान को उसके अधिकारी मेजर के मना करने व मोबाइल को जब्त करना इतना नागवार गुजरा कि उसने अपने मेजर पर ही एके 47 से पंाच गोलिया बरसा कर उनकी जान ले ली। यह हैरतगंज कारनामा आज के कश्मीर के उरी सेक्टर में घटी। उसी वक्त मेजर की घटना स्थल की मोैत हो गयी। वहां उपस्थित जवानों ने किसी तरह से उसे कब्जे में ले लिया।
बताया जाता है कि उरी सेक्टर में आज मेजर सेना के जवानों को निरिक्षण करने पहुंचे उस वक्त एक जवान मोबाइल पर बात कर रहा था। जिसपर उन्होंने उस जवान के पास पहुंच कर उसे टोका जिसपर जवान का मेजर से तू-तू, मैं-मैं होने लगी, मेजर ने उससे मोबाइल छीन कर जब्त कर लिया। जब्त कर मेजर ज्यो आगे बढ़ने लगे तभी जवान ने अपने एके 47 से पांच फायर कर मेजर की जान लेली। अचानक हुए इस हादसे से उपस्थित जवान सकते में आ गये। आनन फानन में उसे कब्जे में ले लिया। यह पहली बार नहीं हुआ। इस तरह की  बारदातें पहले भी हुई है जब या तो वे अपने अधिकारी पर हमला कर देते है या आत्महत्या कर लेते हैं।अपनी चुस्त ड्यूटी, कड़े अनुशासन, और परिवार से दूर होने की वजह से जवान अक्सर तनाव में रहते हैं। कई विषय परिस्थिति और मौसम में काम करने की वजह से भी उनका तनाव बढ़ा जाता है। इसी वजह से जवान खुदकुशी या हत्या जैसी वारदात को अंजाम दे देते हैं। खेैर यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा कि आखिर जवान ने क्यों मेजर की हत्या की।

Share

Leave a Reply

Share