यूपीएससी ने जारी किया 2018 में होने वाले परिक्षाओं के कैलेंडर

upsc
-सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 3 जून 2018 को होगी
इलाहाबाद। यूपीएससी ने वर्ष 2018 में होने वाली सभी भर्ती परीक्षाओं की तिथि का कैलेंडर जारी कर दिया है। प्रशासनिक पदों पर चयन के लिए होने वाली देश की सर्वोच्च सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 3 जून 2018 को होगी। मुख्य परीक्षा 1 अक्टूबर से शुरू होगी जो 5 दिनों तक चलेगी। यूपीएससी द्धारा जारी किए गये कैलेण्डर के अनुसार इंडियन फोरेस्ट सर्विस एग्जाम्स 2018 का नोटिफिकेशन 7 फरवरी 2018 को जारी होगा। जिसके लिए 6 मार्च तक आवेदन लिए जाएंगे। भारतीय वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा भी 3 जून को ही होगी, जबकि इसकी मुख्य परीक्षा 2 दिसंबर से शुरू होकर 15 दिन तक चलेगी।
सीआईएसएफ असिस्टेंट कमांडेंट (ईएक्सई) 2018 परीक्षा का नोटिफिकेशन 6 दिसंबर 2017 को जारी होगा। 29 दिसंबर 2017 तक आवेदन लिए जाएंगे। परीक्षा 4 मार्च 2018 को होगी।
सीडीएस परीक्षा (प्रथम) 2018 का नोटिफिकेशन 8 नवंबर 2017 को जारी किया जाएगा। 4 दिसंबर 2017 तक आवेदन लिए जाएंगे। परीक्षा 4 फरवरी 2018 को होगी।
सीडीएस (द्वितीय) परीक्षा 2018 के आवेदन 8 अगस्त से 3 सितंबर तक लिए जाएंगे। परीक्षा 18 नवंबर को होगी।
आईईएस/आईएसएस परीक्षा 2018 एवं कंबाइन्ड जियो साइंटिस्ट एंड जियोलॉजिस्ट परीक्षा 2018 के लिए आवेदन 21 मार्च-16 अप्रैल 2018 तक लिए जाएंगे। परीक्षा 29 जून को होगी।
इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2018 का नोटिफिकेशन 27 दिसंबर 2017 को जारी किया जाएगा। 23 अक्टूबर 2017 तक आवेदन लिए जायेंगे। इसकी प्रारंभिक परीक्षा 7 जनवरी 2018 को और मुख्य परीक्षा 1 जुलाई 2018 को होगी।
एनडीए- (प्रथम) परीक्षा 2018 का नोटिफिकेशन 10 जनवरी को जारी होगा। 5 फरवरी तक आवेदन लिए जाएंगे। परीक्षा 22 अप्रैल को होगी।
एनडीए-एन (द्वितीय )2018 परीक्षा के लिए आवेदन 6 जून से 2 जुलाई तक चलेंगे। परीक्षा 9 सितंबर को होगी।
संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 2018 के लिए आवेदन 11 अप्रैल से शुरू होंगे और 7 मई तक लिए जाएंगे। एग्जाम 22 जुलाई को होगा।
सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा2018 के आवेदन 25 अप्रैल से 21 मई तक लिए जाएंगे। परीक्षा 22 अगस्त को होगी।

Share

Leave a Reply

Share