
विजय श्रीवास्तव
-यूपी के 32 जिले के गांव को मिलेगा लाभ
लखनऊ। यूपी सरकार इस वर्ष यूपी बोर्ड की परीक्षा में टापर्स पर खास सोैगात देने जा रही है। इससे केवल वह ही नहीं बरन् इससे टापर्स के गांव व मुहल्लें वाले भी लाभवान्वित होंगे। हाॅ इस बार यूपी बोर्ड के 97 टॉपर्स के गांव की सड़क उनके पास हाईवे से जोड़ी जाएंगी। इस यूपी के 32 जिले के गांव को लाभ मिलेगा। इसमें इंटरमीडिएट के 42 छात्र तो हाईस्कूल के 55 छात्रों के गांव का चयन लोक निर्माण विभाग ने किया हैं। उक्त बातें बात डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहीं।
गौरतलब है कि इस बार नकल पर कडाई से रोक के चलते जहां लगभग 11 लाख से उपर छात्रों ने परीक्षा छोड दी वहीं विगत पांच वर्षो में इस बार सबसे खराब रिजल्ट यूपी बोर्ड का गया। डिप्टी सीएम ने कहा कि यह सरकार प्रदेश के मेधावियों का सम्मान और उनका गौरव बढ़ायेगा। इस साल यूपी बोर्ड में टॉपर्स रहे हाई स्कूल और इंटर के कुल 97 छात्राओं की गांव की सड़क हाईवे से जोडी जाएगी जिसकी सूची तैयार की जा रही हैं।