यूपी में तबादला का दौर: अब स्वास्थ्य विभाग में बम्पर तबादले, आधा दर्जन चिकित्सक बने सीएमएस

-संयुक्त निदेशक ग्रेड के चिकित्साधिकारियों का तबादला
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार नये वर्ष में पहले दिन से ही अधिकारियों का तबादला, प्रमोशन करने मंे लगी है। अब आज चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग में संयुक्त निदेशक ग्रेड के चिकित्साधिकारियों का तबादला किया गया है। मोदी सरकार ने जहां आधा दर्जन चिकित्सकों को नवीन तैनाती दी गयी है वहीं राजधानी स्थित बलरामपुर अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ आर के गुप्ता को यहीं का मुख्य चिकित्सा अधीक्षक नियुक्त किया गया है।
उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव हेमंत कुमार द्वारा जारी स्थानांतरण आदेश में डॉ अनिल कुमार शर्मा को वरिष्ठ परामर्शदाता, जिला चिकित्सालय जौनपुर से मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला चिकित्सालय जौनपुर, डॉ निसार अहमद को वरिष्ठ परामर्शदाता, जिला चिकित्सालय गाजीपुर से मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला चिकित्सालय गाजीपुर, डॉ विनय प्रकाश को वरिष्ठ परामर्शदाता, जिला चिकित्सालय हमीरपुर से मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला चिकित्सालय हमीरपुर और डॉ अमरेंद्र कुमार राय को वरिष्ठ परामर्शदाता, जिला चिकित्सालय महराजगंज से मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला चिकित्सालय महराजगंज के पद पर स्थानांतरण किया गया है। इसके साथ-साथ डॉ वी के सिंह को वरिष्ठ परामर्शदाता, जिला चिकित्सालय उन्नाव सबद्ध पं. राम सागर मिश्र संयुक्त चिकित्सालय , साढामऊ, लखनऊ से मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, पं. राम सागर मिश्र संयुक्त चिकित्सालय , साढामऊ, लखनऊ स्थानांतरित किया गया है।

Share
Share