-एसटीएफ से तीन एसपी को हटा कर जिलों में तैनाती
लखनऊ। ताबड़तोड़ हो रहे उत्तर प्रदेश में तबादले के बीच शनिवार को फिर एक बार प्रशासिकन हलके में भूचाल आया और 44 एडशिनल एसपी और 3 आईपीएस अफसर इधर से उधर कर दिये गये। उनमें से तीन एसटीएफ के एसपी को हटा कर जिलों में भेज दिया गया।
जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि लखनऊ से शाहब रशीद खान, नोएडा से प्रशांत कुमार प्रसाद और वाराणसी से ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद को एसटीएफ से हटाकर नए जिलों में नई जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही 44 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गये है।
अधिकारियों के तबादले की सूची निम्नवत है:-




आईपीएस लिस्ट…