– बृजभूषण चैधरी वाराणसी बीसीए बनाए गए
-अभी और हो सकते है तबादले
लखनऊ। योगी आदित्यनाथ की सरकार ने प्रदेश के 7 बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इधर से उधर कर दिये। चर्चा है कि ंअभी और बीएसए के तबादले हो सकते हैं।
जिन बीएसए के तबादले हुए है उनकी सूची निम्न है-
1: गौतम प्रसाद अमरोहा बीएसए बनाए गए
2: अनिल कुमार फर्रुखाबाद बीएसए बनाए गए
3: वीरेंद्र प्रताप सिंह बांदा बीएसए बनाए गए
4: भोलेन्द्र प्रताप सिंह चंदौली बीएसए बनाये गए
5: बृजभूषण चैधरी वाराणसी बीसीए बनाए गए
6: संजीव कुमार मथुरा के बीएसए बनाए गए
7: जबकि चंदौली के बीएसए संतोष कुमार सिंह को हटाया गया, बेसिक शिक्षानिदेशालय सम्बद्ध किया गया।