
विजय श्रीवास्तव
-छः माह पहले 500 मीटर सड़क बनाने के लिए दिया था मंत्री ने प्रस्ताव
-मंत्री, दुल्हा सहित गांव वालों ने बनाया सड़क
वाराणसी। सत्ता को चुनौती देना कितना मंहगा पडता है यह कोई यूपी के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर से पूछ सकता है। अपने ही बेटे की शादी के बाद आयोजित 24 जून को प्रीतिभोज के लिए लोंगो को आने जाने में परेशानी न हो इसके लिए गांव में 500 मीटर की सड़क के लिए मंत्री महोदय ने प्रस्ताव भेजा था लेकिन प्रीतिभोज के एक दिन पूर्व तक न बनने पर आज स्ंवय कैबिनेट मंत्री ने अपने दुल्हे राजा पुत्र व गांववासियों के साथ फावड़ा लेकर सडक बनाने में उतरना पडा।
गौरतलब है कि योगी सरकार के खिलाफ आये दिन मोर्चा खालेने वाले कैबिनेट मंत्री व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बडे लडके अरविन्द राजभर की शादी 24 जून को सम्पन्न हुई जिसके उपलक्ष्य में 24 जून को वाराणसी में स्थित अपने निवास स्थान ग्राम फतेहपुर(खौंदा) पोस्ट कटौना में प्रीतिभोज आयोजित है। जिसमें प्रदेश के हजारों की संख्या में वीआईपी सहित अन्य लोंग शामिल होने हैं। जिसके लिए मंत्री महोदय ने छः माह पूर्व ही 500 मीटर की सडक बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा था जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी न उठानी पडें लेकिन आज एक दिन पूर्व तक सडक न बनने पर आज स्ंवय मंत्री महोदय ने अपने लडकों व गांव के लोंगो के साथ फरसा लेकर सडक बनाने के लिए उतर पडें। देखते-देखते काफी संख्या में लोग फावडा लेकर उतर गये। जिससे मिट्टी की सडक बन कर तैयार हो गयी।