-सांय 4 बजे 6 नंबर यूनिट में हुआ हादसा
-40 से 50 लोग गंभीर रूप से घायल
रायबरेली। रायबरेली जिले में स्थित बायॅलर एनटीपीसी प्लांट का बॉयलर फटने से आज जहां 30 लोंगो की मौत हो गयी वहीं 125 की संख्या में लोग घायल हो गये। प्लांट से मिली जानकारी के अनुसार 6 नम्बर यूनिट में बॉयलर फटने से यह हादसा हुआ। इस हादसे में अभी एक दर्जन लोगों की हालत गंभीर है जिससे मृतकों की संख्या और बढ सकती है। घटना की जांच का आदेश दे दिया है।
जानकारी के मुताबिक यह हादसा एनटीपीसी ऊंचाहार की 500 मेगावॉट की छठी यूनिट में हुआ । हादसा शाम करीब 4 बजे हुआ. घटना में झुलस चुके कई मजदूरों को अस्पताल में भर्ती किया गया हैं। एनटीपीसी में सीआरपीएफ की कई कंपनियां तैनात हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस यूनिट में करीब 1500 मजदूर काम करते थे। हादसे की गंभीरता को देखते ऊंचाहार सीएचसी से लेकर जिला अस्पताल तक अलर्ट जारी कर दिया गया। अभी भी अस्पताल के बाहर और भीतर पीड़ितों के परिजनों की भीड़ है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के प्रति शोक संवेदना जाहिर करते हुए उनके परिजनों को 2 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार का मुआवजा दिया जाएगा। सभी घायलों का इलाज सरकार अपने खर्च से कराएगी। जिला प्रशासन के अनुसार 40 से 50 लोग गंभीर रूप से जले हुए हैं और उनका उपचार किया जा रहा है।