राहुल गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष निर्वाचित

rahul

-पार्टी मुख्यालय के बाहर जोरदार जश्न
-गुजरात में भी कांग्रेसियों को मिली संजीवनी
नई दिल्ली। आखिरकार राहुल गांधी के कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा हो गयी। निश्चय ही गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण की वोटिंग से ठीक पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए जबरदस्त खुशखबरी है। कांग्रेस नेता एम रामचंद्रन ने दोपहर में इसका औपचारिक रूप से ऐलान कर दिया। आज ही नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन था, सिर्फ राहुल ने ही नामांकन दाखिल किया था। राहुल के अध्यक्ष निर्वाचित होने खबर ने जहां दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार जश्न मनाया वहीं गुजरात में भी उनके निर्वाचित होने की खबर ने कांग्रेसियों को संजीवनी का काम किया। दिल्ली सहित कई स्थानों पर उत्साहित कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े तो कहीं ढोल-नगाड़े बजा कर खुशी का इजहार किया।

ani

दिल्ली में आज कांग्रेस के सेंट्रल इलेक्शन अथॉरिटी के चेयरमैन एम रामचंद्रन, सदस्य मधुसूदन मिस्त्री और भुवनेश्वर कालिता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल को निर्विरोध पार्टी का अध्यक्ष चुने जाने का ऐलान किया। रामचंद्रन ने बताया कि नामांकन के दौरान राहुल गांधी की ओर से दाखिल किए गए सभी 89 सेट सही पाए गए। राहुल ने 4 दिसंबर को अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया था। राहुल गांधी 17 दिसंबर को सभी कांग्रेस नेताओं और कांग्रेस सांसदों के लिए डिनर का आयोजन करेंगे।

Share

Leave a Reply

Share