

विजय श्रीवास्तव
-पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5399 हुई
-1472 का चल रहा है अस्पताल में इलाज
-195 लोंगो ने जीती आज कोरोना से जंग
वाराणसी। कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज भी जनपद में 132 नए केस मिलने से अब यह संख्या 5399 हो गयी। कोरोना की संख्या में जहां कुछ गिरावट आयी है वहीं मृत्यु दर औसत 2 का प्रतिदिन अभी भी बना हुआ है। आज कुल कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 100 हो गयी। जनपद में संक्रमितांे की संख्या मंे लगातार वृद्धि हो रही है। प्रशासन के हर प्रयास के बाद वाराणसी में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है। वैसे ठीक होने की संख्या 3827 हो चुकी हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1472 है।
–