

विजय श्रीवास्तव
-बुद्धनगर, आशापुर, सारनाथ में मिले संक्रमित
-पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2231
-66 मरीज आज स्वस्थ होकर घर गये
-एक्टिव मरीजों की संख्या 1266
-42 की हो चुकी है मौत अबतक
वाराणसी। जनपद में आज भी कोरोना से दो मौत हुई जबकि कल तीन मौत हुई थी। आज भी शतकीय पारी खेलते हुए कोरोना ने 146 लोंगो को अपने गिरफ्त में ले लिया। जनपद में तीन दिन का लाॅकडाउन खत्म होने के बाद कल से शुक्रवार तक मार्केट खुले रहेंगे। आज सोमवार को सुबह आई रिपोर्ट में 40 लोग पॉजिटिव पाए गए, वहीं शाम को आई रिपोर्ट में 106 नए मामलों की पुष्टी हुई। इस तरह से सोमवार को दोनों रिपोर्ट को मिलाकर कुल 146 नए संक्रमित सामने आए हैं। आज हुई दो मौत को लेकर अब तक जिला में अब तक 44 मरीजों की जान जा चुकी है। जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2231 हो गयी है। जबकि 921 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1266 है।