

विजय श्रीवास्तव
-पॉजिटिव मरीजों की संख्या 6355 हुई
-1392 का चल रहा है अस्पताल में इलाज
-119 की हो चुकी है कोरोना से मौत
वाराणसी। आज कोरोना ने जनपद में 150 लोंगो को अपने गिरफ्त में लिया। जनपद में संक्रमितांे की संख्या मंे लगातार वृद्धि हो रही है। प्रशासन के हर प्रयास के बाद वाराणसी में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को आई रिपोर्ट के अनुसार जिले में 24 घंटे में जहां दो की मौत हुई वहीं 150 नये केस मिले। जिले में अब तक कुल 119 लोंगो की जान जा चुकी है। जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 6355 हो गयी है। वैसे 4844 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1392 है।