

विजय श्रीवास्तव
-लापरवाही, 9 दिन बाद मिल रहें है पाॅजिटिव रिपोर्ट
-पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3543 हुई
-1956 मरीज स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज हो चुके हैं
-1515 का चल रहा है अस्पताल में इलाज
-72 की हो चुकी है कोरोना से मौत
वाराणसी। आज फिर एक बार कोरोना ने जनपद में अपने सभी पुराने रिकार्ड को ध्वस्त करते हुए दोहरी शतकीय पारी खेलते हुए 218 पाॅजिटिव केस बनाए। जैसे-जैसे इसे रोकने का प्रयास कर रहा है वैसे-वैसे संक्रमितांे की संख्या मंे वृद्धि हो रही है। प्रशासन के हर प्रयास के बाद वाराणसी में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है। कल जहां कुछ राहत रही वहीं आज फिर कोरोना ने भयावह स्थिति पैदा कर दिया है। अब जनपद को घर में रहना ही होगा वरना भुगतने के लिए तैयार रहना होगा। कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से वृद्धि दर्ज की रही है। बुधवार को आई रिपोर्ट के अनुसार जिले में कोरोना बम ब्लास्ट हुआ है। बुधवार को कुल 218 नए मामले सामने आए हैं। अभी तक वाराणसी में इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित नही मिले थे। वहीं जिले में अब तक 72 मरीजों की जान जा चुकी है। जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 3543 हो गयी है। जबकि 1956 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1515 है।