

विजय श्रीवास्तव
-पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 5132
-1556 का चल रहा है अस्पताल में इलाज
-94 की हो चुकी है कोरोना से मौत
वाराणसी। आज एक बार कोरोना ने जनपद में कुछ राहत दी। वैसे आज भी दो मौत हुई लेकिन कोरोना के के केस अन्य दिनों की अपेक्षा कम केवल 129 ही आयंे इसके साथ ही राहत की बात यह भी रही कि जहां होम आइसोलेशन में 113 वहीं अस्पताल में भर्ती 19 मरीजों ने कोरोना को हराने में सफलता प्राप्त की। वैैसे होम आइसोलेशन में जहां अभी तक 1837 मरीज ठीक हुए वहीं अस्पताल में ठीक होने वालों की संख्या 1645 रही। यानि अभी तक 3482 कोरोना मरीजों ने जंग जीत कर अपने घर पर आराम कर रहे हैं।
जिले में जहां तक अभी तक कुल कोरोना मरीजों की संख्या की बात की जाये तो वह 5 हजार के पार कर 5132 पर पहुंच चुकी है। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1556 है जबकि मरने वालों की संख्या 94 पहुंच चुकी है।