
विजय श्रीवास्तव
-1135 ने कोरोना से जंग जीत कर घर पहुंचे
-पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2949 पार
-एक्टिव मरीजों की संख्या 1755
-59 की हो चुकी है मौत अबतक
वाराणसी। कोरोना ने आज पुनः अपना रंग दिखाया और अपने पुराने सभी रिकार्ड को ध्वस्त करते हुए एक दिन में 182 लोंगो को अपने चपेट में ले लिया। के रोकथाम को लेकर किया जा रहा प्रयास कारगर नहीं हो पा रहा है। प्रतिदिन हो रही मौत से अब लोंगो में दहशत दिख रही है लेकिन अभी भी इस बिमारी को हल्के में ले रहे हैं जो अपना जीवन तो खतरे में डाल ही रहे हैं वहीं दूसरे का जीवन भी खतरें में डाल रहे हैं।
आज भी शतकीय पारी खेलते हुए कोरोना ने 182 लोंगो को अपने गिरफ्त में लिया। आज हुई एक मौत स ेअब यह आकडा 58 मरीजों की जान तक जा चुकी है। जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2949 हो गयी है। जबकि 1135 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1755 है।आज आईजी कैंम्प में 6 लोंग तो वहीं मदरटेरेसा आश्रम शिवाला में 15 लोग चपेट में आ गये।