वाराणसी: कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा, 18 फिर मिले

विजय श्रीवास्तव
-03 माह का बच्चा मिला पाॅजिटिव मरीज
-सारनाथ, मिर्जामुराद व चोलापुर थाने के तीन इलाके नए हॉटस्पॉट बनेंगे
-562 सैंपल का परिणाम आना अभी अवशेष है

वाराणसी। जनपद में बीएचयू लैब से आज शुक्रवार को प्राप्त 68 सैंपल के परिणाम में 04 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 233 हो गई है। 126 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 88 है।


जानकारी के मुताबिक पॉजिटिव आए 18 मरीजों में से 03 माह का मरीज बच्चा जो कि फूलपुर थाना फूलपुर निवासी है। यह मुम्बई से ट्रेन द्वारा वाराणसी आया था। दूसरा 53 वर्षीय आनंद नगर कॉलोनी थाना सारनाथ का निवासी है। यह मरीज प्रयागराज से वाराणसी आया था। 26 वर्षीय तीसरा मरीज बड़ी पियरी थाना चैक का निवासी है। यह मरीज वर्तमान में एस0जी0पी0जी0आई0 में भर्ती है। 26 वर्षीय चैथा मरीज दुल्लहपुर थाना चोलापुर का निवासी है। मुम्बई में जे0सी0बी0 ऑपरेटर था और ट्रेन से वाराणसी आया था।


इन इलाकों में पाॅजिटिव केस मिलने से चित्रसेनपुर थाना मिर्जामुराद, आनंद नगर कॉलोनी थाना सारनाथ एवं दुल्लहपुर थाना चोलापुर नए हॉटस्पॉट बनेंगे। इस प्रकार जनपद में हॉटस्पॉट की संख्या 112 हो गई है। आज 05 हॉटस्पॉट दुलहीगड़ही थाना कोतवाली, हबीबपुरा थाना चेतगंज, खेवसीपुर थाना लोहता, कोरौना थाना जंसा तथा माधोपुर थाना सिगरा ग्रीन जोन में आ चुके हैं।इस प्रकार 44 हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में आ चुके हैं। एक्टिव हॉटस्पॉट्स की संख्या 68 है, जिसमें से 26 ऑरेंज जोन में एवं 42 रेड जोन में है। जनपद में आज कुल 132 सैंपल कलेक्ट किए गए। अब तक 6451 सैंपल जनपद वाराणसी में लिए जा चुके हैं, जिसमें से 5889 सैंपल का परिणाम प्राप्त हो चुके हैं।

Share
Share