

विजय श्रीवास्तव
-शुक्रवार को मिले 184 नये कोरोना संक्रमित
-वर्तमान में 1868 एक्टिव कोरोना केस
-150 की हो चुकी है कोरोना से मौत
वाराणसी। जनपद में 24 घंटे में कोरोना से चार मौत हुई इस तरह से कोरोना से 123 की मौत हो चुकी है। शुक्रवार शाम को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलिटेन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कुल 184 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये हैं। इसी के साथ जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 8735 हो गया है।
जनपद में संक्रमितांे की संख्या मंे लगातार वृद्धि हो रही है। प्रशासन के हर प्रयास के बाद वाराणसी में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को आई रिपोर्ट के अनुसार जिले में आज फिर कोरोना विस्फोटक स्थिति में देखने को मिला। इसके अलावा 170 लोगों ने आज कोरोना से जंग जीत ली है, जिसमे होम आइसोलेशन कर रहे 161 स्वस्थ हुए हैं और हॉस्पिटल से 9 लोग स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किये गये हैं। वर्तमान में 1868 एक्टिव कोरोना केस हैं। वहीं कुल 6717 लोग अब तक इस बिमारी से जंग जीतकर स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं आज हुई 4 मौतों के बाद जनपद में अब तक कुल 150 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है।