

विजय श्रीवास्तव
-पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4876 हुई
-कोरोना के एक्टिव केस 1597
-आज 261 हुए डिस्चार्ज
-88 की हो चुकी है कोरोना से मौत
वाराणसी। कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब मौत की खबरें भी प्रतिदिन आने लगी है, जो कि इसके भयावह स्वरूप को इंगित करता है। जनपद में संक्रमितांे की संख्या मंे लगातार वृद्धि हो रही है। प्रशासन के हर प्रयास के बाद वाराणसी में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को आई रिपोर्ट के अनुसार जिले में आज फिर कोरोना 160 नये पाॅजिटिव केस मिले वहीं तीन की मौत भी हुई है। इस तरह से जहां कुल पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 4876 पहुंच चुका है वहीं जिले में अब तक 88 मरीजों की जान जा चुकी है। राहत की बात यह है कि अभी तक 3191 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या की बात की जाये तो वह 1597 है।