विजय श्रीवास्तव
-लंका थाना क्षेत्र की घटना से आसपास दहशत
वाराणसी। वाराणसी में अपराध रूकने का नाम नहीं ले रहा है। विगत एक हफ्ते से लगतार अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा रहा है। लगातार लूट, छिनैती घटनाओं से पुलिस अभी झेल ही रही थी कि आज लंका क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति को जला कर मारने की घटना ने पुलिस के होश उड़ा दिये। इस घटना से एक बार फिर पुलिस महकमे में कोहराम का आलम है। घटना की जांच में स्थानीय पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे कुछ लोग ऑटो से एक नई गुमटी लाकर हाईवे के किनारे रखे और चले गये लेकिन गुमटी का मुह रोड की तरफ न रखकर खेत की ओर रखा गया था। शुक्रवार की भोर में जब कुछ ग्रामीण शौच के लिए निकले तो देखा कि गुमटी जलकर पूरी तरह राख है और पास में एक जले व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी। सुचना पाते ही सीओ भेलूपुर राजेश श्रीवास्तव के साथ इन्स्पेक्टर लंका देवेंद्र सिंह पहुंचे। स्थानीय नागरिकों से जानकारी लेने के बाद जाँच के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया। पुलिस का कहना है कि मृतक की उम्र 28 से 30 वर्ष के बीच लग रही है। वह किन परिस्थितियों में यहां पहुंचा या गुमटी में ही उसे बन्द कर लोंगो ने आग लगा दी सहित तमाम विन्दुओं पर जांच कर रही है। युवक के शव के समीप कुछ दूर तक जो निशान पाया गया है उससे लगता है िकवह अपने बचाव के लिए भाग-दौड़ के साथ काफी तड़पा भी है लेकिन आसपास बस्ती न होने के कारण कोई उसकी आवाज नहीं सुन सका और उसकी जलने से मौत हो गयी।