वाराणसी: जब जिलाधिकारी ने बच्चों को बोर्ड पर लिख कर समझाया वैदिक काल का मर्म

DDDDDD
विजय श्रीवास्तव
-शिक्षा के गुणवत्ता की जांच कर शिक्षकों को सिखाया पढ़ाने का गुर
वाराणसी। हाॅ अपने सामाजिक कार्यो के लिए चर्चा में बने रहने वाले वाराणसी के जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र शनिवार को एक पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय में पहुंच कर जहां शिक्षा के गुणवत्ता को बारिकी से जांचा परखा वहीं बकायदा वैदिक काल पाठ के विषय में बच्चों को ब्लैकबोर्ड पर लिखकर विधिवत समझाया और उसके बाद पढाये गये विषय के बारें में पूछताछ कर उनका हौसला आफजाई की।

DM 1
गौरतलब है कि जिलाधिकारी योगेश्वर राम मिश्र ने शनिवार को अपने गोद लिये अर्दलीबाजार स्थित एलटी कालेज परिसर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय में लगातार सप्ताह शनिवार को भी बच्चों का पढ़ाया तथा कई सवाल पूछ शिक्षा की गुणवत्ता को भी परखा। इस दौरान जिलाधिकारी ने जिलाधिकारी ने शनिवार को कक्षा 4 के बच्चो को लगभग एक घंटा विधिवत् पढ़ाया। इस दौरान उन्होने हिन्दी का वैदिक काल पाठ की सम्पूर्ण जानकारी बच्चो को दी। जिलाधिकारी का लगातार प्रत्येक सप्ताह अपने गोद लिये विद्यालय पहूॅच कर बच्चों को पढाया जाना जहॉ चर्चा का विषय बना हुआ है। जिलाधिकारी द्वारा ब्लैक बोर्ड पर परिपक्व अध्यापको की तरह पढाते देख मौके पर मौजूद विद्यालय के अध्यापक भी बगली झाकने लगे।

Share

Leave a Reply

Share