
विजय श्रीवास्तव
-चेतगंज थाना क्षेत्र में कई दुकानों पर की खरीददारी
-दाम से अधिक व कालाबाजारी के आरोप में 9 दुकानदारों पर कार्रवाई
वाराणसी। कालाबाजारी करने वालों की अब खैर नहीं। आज उस समय चेतगंज थाना के दलहटट्ा, मंसाराम फाटक क्षेत्र में दुकानदारों में अफरातफरी मच गयी जब सोमवार की सुबह सादे वेश में जिले के जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा व एसएसपी प्रभाकर चैधरी इन क्षेत्रों के कई दुकानदारों के यहां खरीददारी करने पहुंच गये। इस दौरान दुकानदारों के अधिकारियो को न पहंचाने की वजह से उन्हें भी दाम से अधिक में सामान को बेच दिया। इस पर तुरन्त त्वरित कार्रवाही करते हुए कई दुकानदारों को पुलिस ने हिरासत में लेकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज पूछताछ कर रही है।
गौरतलब है कि इन दिनों पूरे देश में कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते लाॅकडाउन है। जिसका फायदा इन दिनों कई दुकानदार कालाबाजारी करते हुए सामानों की किल्लत दिखा कर आमजन से अधिक दाम में बेच कर चूना लगा रहे हैं। जिला प्रशासन के कई बार चेतावनी के बाद भी कई दुकानदार बदस्तूर अपना काम कर रहे थे। जिनपर आज गाज गिरी। इस दौरान दुकानदार आगे ऐसा न करने के लिए गिडगिडाते दिखे लेकिन अधिकारियों व पुलिस ने कुछ भी न सुनते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया। डीएम व एसएसपी के इस कार्रवाही के चलते पूरे जिले में दुकानदारों में अफरातफरी का आलम है। अधिकारियों ने कहा िक इस आपदाकाल में जब लोग एक दूसरे की यथा सम्भव मदद के लिए आगे आ रहे हैं तब इस तरह का कृत्य बहुत ही आपत्तिजनक है और आगे भी जो दुकानदार इस तरह से निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर सामान का विक्रय करेगा वो जेल जायेगी। उम्मीद की जानी चाहिए कि अब आमजन को सही दर पर सामान मिल सकेंगे।