
विजय श्रीवास्तव
-पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1576 हुई
-690 मरीज स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज हो चुके हैं
-850 का चल रहा है अस्पताल में इलाज
-36 की हो चुकी है मौत अबतक
वाराणसी। जनपद में आज कोरोना अपने शतकीय पारी बनाने में 3 रन से पीछे रहा यानि आज 97 केस मिलें। सप्ताह में दो दिन के लाकॅ डाउन होने के बावजूद स्थिति में कोई कन्ट्रोल नहीं दिख रहा है। प्रशासन के हर प्रयास के बाद आज जिस तरह से वाराणसी में कोरोना की संख्या में वृद्धि देखने को मिली। वह काफी गंभीर है। बुधवार को सुबह आई रिपोर्ट में 51 लोग पॉजिटिव पाए गए, वहीं शाम को आई रिपोर्ट में 46 नए मामलों की पुष्टी हुई है। बुधवार को दोनों रिपोर्ट को मिलाकर कुल 97 नए संक्रमित सामने आए हैं। आज की रिपोर्ट के अनुसार इस खतरनाक बीमारी से दो और लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी खबर यह रही कि आज अस्पताल से ठीक होकर 65 मरीज घर चले गयें। जिला में अब तक 36 मरीजों की जान जा चुकी है। जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1576 हो गयी है। जबकि 690 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 850 है।
विस्तृत खबर की प्रतिक्षा……………….