
ब्यूरो डेस्क
-जैतपुरा थाना क्षेत्र के कमलगड़हा के समीप हुई फायरिंग
-बदमाशों को मौके पर नागरिकों ने दबोचा
वाराणसी। ‘‘जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय‘‘ कहावत आज जैतपुरा थाना क्षेत्र में देखने को मिली, जब बदमाश द्धारा फायरिंग के दौरान फायर मिस होने से एक युवक की जान बच गयी, जिसको बदमाश मारने आये थे। अलबत्ता नागरिकों ने साहस का परिचय देते हुए उसे पकड कर पुलिस के हवाले कर दिया। आज सुबह एक बदमाश ने नगर निगम के सफाई कर्मी श्यामू को लक्ष्य कर तमंचे से फायरिंग कर दी। फायर मिस होने से श्यामू बाल-बाल बच गया। बदमाश को फायरिंग करते देख मौके पर मौजूद लोगों ने घेर कर उसे और उसके साथी को पकड़ कर धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने उसके पास से तमंचा बरामद कर उससे व उसके दोस्त से पूछताछ कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जैतपुरा थाना क्षेत्र के कमलगड़हा इलाके में सुबह सडक पर अचानक फायरिंग होने से भगदड मच गयी लेकिन बदमाशों द्धारा फायर मिस करने में पीडित नगर निगम सफाई कर्मी श्यामू बाल-बाल बच गया। बदमाशों ने उसे लक्ष्य कर फायर किया था। इस बीच फायर मिस होने से बदमाश घबडा गये इस बीच जब तक वह भागते नागरिकों ने साहस का परिचय देते हुए उसे घेर कर पकड लिया। जमकर धुनाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जाता है कि दोेनों आपस में मित्र है। किसी पुरानी रंजिश को लेकर पहले बहस हुई उसके बाद एक ने तंमचा निकाल कर फायर कर दिया। संयोग अच्छा था, फायर मिस होने से वह बाल-बाल बच गया। इस घटना की क्षेत्र मंे जोरदार चर्चा है।