

विजय श्रीवास्तव
-नटनियादाई में शाम 7 बजे बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
-पुलिस घटना की कर रही है जांच
वाराणसी। प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद है। इससे वाराणसी भी अछूता नहीं है। आज शाम सात बजे शिवपुर थानान्र्तगत बडालालपुर क्षेत्र के नटनियाॅदाई इलाके में एक अग्रेंजी शराब की दुकान में हौसला बुलंद बदमाशों ने दुकान में घुस कर सेल्समैनों को मारपीट कर लगभग 50 हजार रूपये लूट कर भाग गये। वैसे पूरी घटना दुकान में लगे सीसी कैमरा में रिकार्ड हो गयी है। पुलिस सीसी कैमरा के फुटेज को जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बडालालपुर क्षेत्र के नटनियाॅदाई इलाके में लालपुर निवासी विश्वनाथपुरी कालोनी निवासी ओमप्रकाश सिहं की अंग्रेजी की दुकान है। शाम लगभग 7 बजे दुकान में उनके सेल्समैन रामविलास यादव व राम मिलन यादव दिन भर का बिक्री का हिसाब-किताब कर रहे थे, तभी चार बदमाश काउन्टर पर पहुंचे और शराब खरीदने की बात कर रहे थे। तभी अचानक दुकान का दरवाजा खुले रहने के कारण अचानक चारों दुकान में घुस गये और घूंसे, थप्पड से दोनों को मार पीट कर उनके दिनभर के सेल्स के रूपये को छीन कर भाग निकले। सेल्समैनों ने बाहर निकल कर हल्ला मचाने की कोशिश की लेकिन असलहा दिखाने के बाद वे अन्दर जान बचाते हुए दुकान के अन्दर घुस गये। उसके बाद सेल्समैनों ने अपने मालिक को फोन कर घटना की सूचना देते हुए पुलिस को खबर दी। दुकान संचालक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि अभी कैश का मिलान किया जा रहा है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
