
विजय श्रीवास्तव
-काउंटर पर खडे व्यापारी का ध्यान भटका कर बैग लेकर हुए चंपत
– महमूरगंज में भारतीय स्टेट बैंक शाखा शिवाजीनगर में दिन दहाडे हुई वारदात
वाराणसी। सिगरा थाना अंतर्गत आज महमूरगंज में भारतीय स्टेट बैंक शाखा शिवाजीनगर में दिन दहाडे एक बियर व्यापारी के साथ उच्चकागिरी हो गयी। बियर व्यापारी के पीछे खडे तीन युवकों ने उसके बगल में 10-10 के नोट गिरा कर उसे उठाने को कहा, जबतक व्यापारी रूपये उठाता तबतक युवक काउंटर पर रखे उसके बैग को लेकर चंपत हो गये। व्यापारी तत्काल 100 नम्बर फोन कर इसकी सूचना दी। पुलिस अब घटना की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराह्न 12 बजे बीयर व्यापारी हबीबपुरा चेतगंज निवासी शशांक जायसवाल 30 वर्षीय 111000 रुपए जमा करने एसबीआई पहुंचा। जेैसे ही बैग में रूपये लिए काउंटर पर शंशाक पहुंचा, पीछे से तीन युवक कुछ 10-10 के नोट् नीचे बिखरा दिए और युवक से बोले आपका पैसा गिर गया है युवक शशांक जैसे ही रुपए उठाने झुका बैग में रखें 111000 रुपए युवक लेकर फरार हो गए। जब 10-10 के नोट बटोर कर शंशाक उपर उठा तो कांउटर पर बैग न पाकर अवाक रह गया। शशांक ने इसकी तुरंत 100 नंबर पर सूचना दिया मौके पर पहुंची सिगरा पुलिस व क्षेत्राधिकारी चेतगंज फुटेज खंगाला जिसमें उचक्कों के शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है भुक्तभोगी ने सिगरा थाने पर तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है।