वाराणसी में आज सर्वाधिक 14 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, मरीजों की संख्या 115 हुई

विजय श्रीवास्तव
-7 नए हॉटस्पॉट बनेंगे कुल हाॅटस्पाॅट की संख्या
-68 स्वस्थ हो कर जा चुके है घर
-वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 43 हुई
-वर्तमान में एक्टिव हॉटस्पॉट 28, जिसमें 3 ऑरेंज जोन एवं 25 रेड जोन में हैं

वाराणसी। जनपद में कोरोना का कहर आज पूरे शबाब पर रहा। आज अभी तक एक दिन में सर्वाधिक 14 कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ। जिससे पूरे प्रशासनिक अमले में हडकंप मचा हुआ है। जिसके चलते संक्रमित मरीजों के मिलने से ग्राम गुडर थाना चोलापुर, ग्राम रुस्तमपुर थाना चौबेपुर , ग्राम रतनपुर थाना फूलपुर, ग्राम लटौनी थाना चैबेपुर, ग्राम कैथी थाना
चौबेपुर , शिवपुर कांशीराम आवासीय कॉलोनी थाना शिवपुर एवं ग्राम रामपुर बसनी थाना बड़ागांव को 7 नए हॉटस्पॉट एरिया के रूप में तब्दील कर दिया गया।


गौरतलब है कि कल देर रात 3 व आज 56 कुल 59 सैंपल के परिणाम प्राप्त हुए। जिसमें 45 परिणाम नेगेटिव है। देर रात के 3 एवं आज के 11 परिणाम पॉजिटिव आए। इस प्रकार जनपद में 14 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है। 14 नए केसों में 3 का संबंध पूर्व में कोरोना पॉजिटिव आए ए.डी. स्वास्थ्य वाराणसी मंडल के ऑफिस में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के परिवार से है, जिसमें से एक 30 वर्षीय उनकी बहू एवं दो बेटे जिनकी उम्र 34 से 30 वर्ष हैस इन सभी का संबंध जमाली पूरा थाना जैतपुरा हॉटस्पॉट से हैस 4 मरीजों का संबंध शिवाला अस्सी थाना भेलूपुर हॉटस्पॉट में पॉजिटिव आए बीएचयू के रिटायर्ड आयुर्वेदाचार्य के परिवार से है। जिसमें एक उनका 48 वर्षीय बेटा, एक 43 वर्षीय बहू, एक 16 वर्षीय पौत्र एवं एक 17 वर्षीय पौत्री शामिल है। सात अन्य मरीजों में 6 मुंबई से एवं 1 पुणे से वापस आया है। इन 7 मरीजों में 3 का संबंध थाना चौबेपुर से, अन्य 4 थाना चोलापुर, फूलपुर ,बड़ागांव, एवं लोहता से संबंधित है। 7 मरीजों में एक 34 वर्षीय ग्राम ळंकंत थाना चोलापुर निवासी मरीज बस द्वारा मुंबई से वाराणसी आया एवं ईएसआईसी में जांच कराकर सैंपल दिया। यह मरीज मुंबई में सर्जिकल आइटम बनाने का कार्य करता था। दूसरा 40 वर्षीय मरीज जो की ग्राम रुस्तमपुर थाना चौबेपुर का निवासी है, ट्रेन से जौनपुर एवं वहां से बस द्वारा वाराणसी आया एवं ईएसआईसी अस्पताल में जांच कराने पहुंचा जहां लक्षण के आधार पर इसका सैंपल लिया गया। मुंबई में यह लेबर का कार्य करता था।

34 वर्षीय तीसरा मरीज ग्राम रतनपुर थाना फूलपुर का निवासी है मुंबई में यह कारपेंटर का काम करता था, यह मरीज पिकअप द्वारा मुंबई से वाराणसी वापस आया एवं ईएसआईसी अस्पताल में जांच के उपरांत इस का सैंपल लिया गया। 7 में से चैथा 41 वर्षीय मरीज ग्राम लटोनी थाना चौबेपुर का रहने वाला हैस मुंबई में यह मरीज ऑटो रिक्शा चलाता है और ऑटो रिक्शा से ही मुंबई से वाराणसी आया। आने के उपरांत ईएसआईसी में जांच कराने पहुंचा जहां इसका लक्षण पाए जाने पर सैंपल लिया गया। 40 वर्षीय पांचवा मरीज ग्राम कैथी थाना चैबेपुर का निवासी है। मुंबई से वाराणसी ट्रक के माध्यम से आया एवं जांच कराने ईएसआईसी अस्पताल पहुंचा जहां लक्षण के आधार पर इसका सैंपल लिया गया। मुंबई में ऑटो रिक्शा चलाता था। 7 में से 23 वर्षीय छठा मरीज ग्राम धन्नीपुर लोहता का निवासी है किंतु वाराणसी आने पर शिवपुर कांशी राम आवासीय कॉलोनी में अपनी बहन के यहां रुका था। पुणे में यह लेबर का कार्य करता था। ट्रक द्वारा पुणे से वाराणसी वापस आया एवं जांच के लिए ईएसआईसी पहुंचा जहां लक्षण पाए जाने पर इसका सैंपल लिया गया। सातवां 34 वर्षीय मरीज ग्राम रामपुर बसनी थाना बड़ागांव का निवासी है जो मुंबई की एक केमिकल फैक्ट्री में काम करता थास ट्रक के द्वारा मुंबई से वाराणसी आया और जांच कराने ई एस आई सी अस्पताल पहुंचा जहां लक्षण पाए जाने पर इसका सैंपल लिया गया ।


इस प्रकार जनपद में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 115 हो गई है। जिसमें से 68 स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 43 है। आज जनपद में कुल 145 सैंपल कलेक्ट किए गए। इसको शामिल करते हुए अब तक जनपद में 3955 सैंपल लिए जा चुके हैं जिसमें से 3359 का परिणाम प्राप्त हो चुका है, 596 सैंपल का परिणाम आना अभी अवशेष है स प्राप्त परिणामों में 115 पॉजिटिव एवं 3244 नेगेटिव है। ग्राम ळंकंत थाना चोलापुर, ग्राम रुस्तमपुर थाना चैबेपुर, ग्राम रतनपुर थाना फूलपुर, ग्राम लटौनी थाना चैबेपुर, ग्राम कैथी थाना चैबेपुर, शिवपुर कांशीराम आवासीय कॉलोनी थाना शिवपुर एवं ग्राम रामपुर बसनी थाना बड़ागांव कुल 7 नए हॉटस्पॉट बनेंगे। इस प्रकार जनपद में हॉटस्पॉट की संख्या 48 हो गई है। जिसमें 20 हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में आ चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव हॉटस्पॉट 28 है, जिसमें 3 ऑरेंज जोन में एवं 25 रेड जोन में है।

Share
Share