
विजय श्रीवास्तव
-15 मई को रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी,
-12 मई को सांस की समस्या होने के कारण प्राइवेट अस्पताल में किया गया था भर्ती
वाराणसी। जिले में कोरोना का कहर जारी है। आज कोरोना वायरस ने एक और जान ले ली है। बीएचयू के सुपर स्पेशियलिटी विभाग में एडमिट कोरोना पॉजिटिव मरीज अस्सी-शिवाला निवासी पूर्व प्रोफेसर की सोमवार को मौत हो गयी है। इस बात की जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय की ओर से दी गयी है।
गौरतलब है कि 15 मई को इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी, जिसके बाद इन्हें बीएचयू अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 80 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मरीज बीएचयू के आयुर्वेद विभाग के रिटायर्ड प्रोफेसर थे। दिनांक 12 मई को सांस की समस्या होने के कारण इन्हें चेतमणि चैराहा स्थित उजाला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मोबाइल टीम द्वारा वहीं पर इनका सैंपल लिया गया था।
वैसे जिले में कोरोना से अबतक चार लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन इसमें महत्वपूर्ण बात यह रही कि कोरोना संक्रमित होने के बाद मृत सभी मरीज पहले से किसी न किसी बीमारी से ग्रसित थे।